सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

jOBS : सोलन में यहां आंगनबाड़ियों में भर्ती होंगे कार्यकर्ता व सहायिका, इन्टरव्यू 22 जुलाई को

खबर को सुनें

सोलन। सोलन ज़िला की समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय धर्मपुर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 07 पद तथा आगंनबाडी सहायिकाओं के 08 रिक्त पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू 22 जुलाई, 2022 को प्रातः 11.00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां बाल विकास परियोजना अधिकारी वीना कश्यप ने दी।



उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त कसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनवारा के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र शलोई, आंगनबाड़ी वृत्त गोयला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़िया के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पंजली, आंगनबाड़ी वृत्त पटटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटटानाली के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सलगा, आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायणी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र जखरोड़ा, आंगनबाड़ी वृत्त कसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़खल सनावर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र गांव गड़खल, आंगनबाड़ी वृत्त गोयला के अंतर्गत ग्राम पंचायत चण्डी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बाउटडा तथा आंगनबाड़ी वृत्त कृष्णगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र जाडव कुडाम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।



आंगनबाड़ी वृत्त चण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़वा के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सालण, आंगनबाड़ी वृत्त पटटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भावगुड़ी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र भावगुड़ी, आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत नगर परिषद परवाणू के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सैक्टर-4, आंगनबाड़ी वृत्त जाबली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहलो के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मंझोल, आंगनबाड़ी वृत्त चण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़वा के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र तिमली, आंगनबाड़ी वृत्त पटटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरजपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पिपलीवाला, आंगनबाड़ी वृत्त कृष्णगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मढेसर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बनियारा तथा आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत ग्राम पंचायत टकसाल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निचला गुम्मा में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।



उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 21 जुलाई, 2022 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2022 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हांे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 8वीं पास महिला के आवेदन न करने की स्थिति में अन्य शर्ते पूर्ण करने वाली पांचवी पास महिला के आवेदन पर भी विचार किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को सम्बन्धित तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।



उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, दिव्यांग, विधवा, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार से पूर्व जमा करवानी होंगी। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रति हस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे उच्च स्तर के अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लानी होंगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-264037 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button