Video : दर्दनाक सड़क हादसा, दो ट्रकों के बीच पिस गई कार
उड़ीसा के भुवनेश्वर से सड़क दुर्घटना का एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें दो ट्रकों के बीच एक कार आ गई और वह क्रैश हो गई। बताय जा रहा है कि इस हादसे में कार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब कार एक ट्रक के पीछे थी, तभी ठीक इसी दौरान एक अन्य ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी और वह दोनों ट्रकों के बीच पिस गई। इतना ही नहीं पीछे वाले ट्रक के पीछे आ रहीं गाड़ियों की भी टक्कर हो गई।
Absolutely horrific accident on the NH16 in Palasuni, Bhubaneswar today. Traffic at a standstill. Notice the blue car. pic.twitter.com/669Ytg0u8N
— Samiran Mishra (@scoutdesk) April 4, 2022
जानकारी के अनुसार, यह घटना भुवनेश्वर पलासुनी इलाके में नेशनल हाईवे16 की है। इस घटना के सीसीटीवी वीडियो को कई ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है। यह तब हुआ जब व्यस्त हाईवे पर आगे चल रहा ट्रक रुकता नजर आया। इसके ठीक पीछे दो कारें भी रुक जाती हैं। इसके बाद पीछे एक ट्रक उन कारों में से एक से टकराता है। इसी बीच एक कार अपनी बाईं ओर झुक जाती है और डिवाइडर से टकरा जाती है। जबकि दूसरी कार आगे और पीछे दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह से क्रैश हो जाती है।