दुस्साहस : हथियारों के बल पर पिकअप लूटी
नयनादेवी। श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के गांव बस्सी में चार शातिरों ने पिकअप को रोककर लूट लिया। पिकअप ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ी में टोबा में गोदाम से नयनादेवी के लिए माल लोड कर आ रहा था कि तभी उसके पीछे एक कार लगी हुई थी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। उन कार सवारों ने पिकअप को रोककर नीचे उतारा तथा कान पर रिवाल्वर रख दिया। जबकि उसके साथ बैठा दूसरे व्यक्ति सुंदर की गर्दन पर एक अन्य व्यक्ति ने कृपाण रख दी तथा दो अन्य व्यक्ति गंडासी तथा डंडे लेकर सड़क के बीच खड़े हो गए।
उनके पास जो भी पैसे थे हमलावर ले गए। ड्राइवर ने मालिक भाग सिंह को इस संबंध में जानकारी दी तथा उन्होंने तुरंत नयनादेवी पुलिस तथा थाना कोट पुलिस को सूचना दी। हमलावर गांव तरसूह से होकर निकलना चाहते थे कि इससे पहले पुलिस को ग्वालथाई में सूचना दी तथा पुलिस ने ट्रक यूनियन से एक ट्रक को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया। ग्वाल्थाई पहुंचने से पहले ही कार में सवार दो लूटेरे पहले उतर कर भाग गए जबकि अन्य दो भी गाड़ी छोड़कर भाग गए। ग्वाल्थाई पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया तलाशी लेने पर उसमें आधार कार्ड, गाड़ी के कागज तथा डंडा मिला। थाना कोट प्रभारी गौरव ने बताया कि पुलिस को हाथापाई होने की सूचना मिली थी तथा पुलिस ने ग्वाल्थाई में कार को बरामद भी कर लिया है। इसमें देशी कट्टा तथा डंडा भी था तथा आधार कार्ड भी मिला जो कि मोगा पंजाब से है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।