कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सावधान! हिमाचल प्रदेश में तीन दिन गर्म हवाओंं का अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के महीने में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। मैदानों से लेकर पहाड़ों तक भीषण गर्मी पड़ रही है। राज्य के निचले व मैदानी क्षेत्रों में झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह तापमान में और वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने आठ अप्रैल तक राज्य में बारिश होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में गर्मी के तेवर और तीखे होंगे। उन्होंने कहा कि पांच, छह वसात अप्रैल को मैदानी तथा मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में लू चलने की आशंका है।