सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
..जब दुल्हन के साथ ट्रैक्टर पर सवार हो गया दूल्हा
बड़सर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। भीषण ठंड के बीच एकतरफ जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ विवाह- शादियों का सीजन भी चल रहा है। उपमंडल बड़सर की घंघोट कलां पंचायत में घंघोट से खमेड़ा कलां झंडूता में दुल्हन को लाने गया दूल्हा दिनेश खड्ड किनारे पानी का बहाव देखकर बारातियों सहित फंस गया। खड्ड में अचानक आए पानी से पार निकलने का कोई रास्ता न देखकर आनन-फानन में ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। दूल्हा व अन्य बाराती ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर जैसे-तैसे दुल्हन को लेने पहुंचे। शादी की रस्में निपटाकर जैसे ही वे दोबारा खड्ड किनारे पहुंचे, तो फिर से पानी रास्ता रोके खड़ा था। ऐसे में एक बार फिर दूल्हे को दुल्हन सहित ट्रैक्टर के जरिए खड्ड पार करवाई गई।