राजनीति
बीजेपी नेता संजय टंडन को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़। चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन कोरोना संक्रमित हो गए (Sanjay Tandon Corona Positive) हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है. टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरे अंदर कोरोना के बहुत ही हल्के लक्षण पाए गए हैं।
संजय टंडन ने ट्वीट में लिखा कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि यदि आप हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं तो अपना टेस्ट जरूर कराएं। यदि आवश्यक हो तो खुद आइसोलेट कर लें।