अपराध/हादसे
लापता टैक्सी चालक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
शिमला। पुलिस थाना ढल्ली के तहत मशोबरा के पास लापता चल रहे एक टैक्सी चालक का शव बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लिहाजा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक निवासी गांव कंडी जिला शिमला आठ जनवरी से घर से गायब था। परिजनों ने व्यक्ति को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी व्यक्ति के बारे में पूछताछ की गई परंतु जब कहीं से भी कुछ सफलता हाथ नहीं लगी तो परिजनों ने थक हार कर 9 जनवरी को पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसी बीच एक टैक्सी चालक का शव मशोबरा के समीप से बरामद हुआ है।