देश-दुनिया

अरे देखो तो.. शादी के दौरान मंडप में ही एक-दूसरे को KISS करने लगे दूल्हा-दुल्हन

नई दिल्ली।  सोशल मीडिया पर  इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। इस वीडियो में जो कुछ भी नजर आ रहा है आम तौर पर भारतीय शादियों में ऐसा कुछ नजर नहीं आता है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे कि किस कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के इस व्यवहार को देख शादी में आए लोग चकित रह जाते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह नवविवाहित जोड़ा कुछ देर तक एक-दूसरे के किस करते हैं। बताया जा रहा है कि यह तब हुआ जब शादी में फेरे की रस्म खत्म हो थी।दूल्हा-दुल्हन के इस व्यवहार को देख शादी में आए लोग चकित रह जाते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह नवविवाहित जोड़ा कुछ देर तक एक-दूसरे के किस करते हैं। बताया जा रहा है कि यह तब हुआ जब शादी में फेरे की रस्म खत्म हो थी।

APC Forestadvertising-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button