अपराध/हादसेहिमाचल
भराड़ी के पास दुर्घटना, दो महिलाओं की मौत
चंबा। जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक पिकअप ट्राला खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत की सूचना है, इसके अलावा करीब 24 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों में अधिकतर महिलाएं हैं। बताया जा रहा है ये महिलाएं सरैयां गांव एक शोक सभा में शामिल होने जा रही थीं। भराड़ी के पास सरोग नाला में यह हादसा पेश आया है। स्थाकनीय लोगों व पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को चंबा व टांडा रेफर करने की तैयारी की जा रही है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत बकलोह चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई तथा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। नागरिक अस्पताल चुवाड़ी से 108 एंबुलेंस घायलों को लाने के लिए रवाना कर दी गई। रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोगों की भी अहम भूमिका रही।