Video: हमीरपुर के वीर सपूत कमल देव वैद्य आज पंचतत्व में हुए विलीन
हमीरपुर। पुंछ में माइन ब्लास्ट के दौरान शहीद हुए हमीरपुर के वीर सपूत कमल देव वैद्य आज पंचतत्व में विलीन हो गए। लोगों ने नम आंखों से उनको विदाई दी। शहीद कमल देव का आज राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव हमीरपुर के लग मनवीं में अंतिम संस्कार किया गया। वहीँ, रविवार को जब उसका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हर किसी की आँखे नम थी।
15 डोगरा रेजीमेंट में सेवारत कमलदेव का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के चचेरे भाई बॉबी ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। परिजनों की ओर से बड़े भाई ने हार, टोपी और कमीज पहनाकर विदाई दी। बता दें कि कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात घुमारवीं गांव के सैनिक कमलदेव वैद्य ने बारुदी सुरंग फटने पर शहादत पाई है। कमल की तीन माह बाद अक्तूबर में शादी होनी थी। माता-पिता बेटे के सिर पर सेहरा भी नहीं सजा सके। मां भारती के इस सपूत को शत् शत् नमन।