आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर कार्यरत इन अधिकारियों से आंकड़े करेंगी एकत्रित,
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार ग्राम स्तरीय निर्देशिका के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण संकेतकों पर सरकारी और निजी क्षेत्र के आंकड़ों का संग्रहण करवा रही है। यह कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी तथा आंकड़ों का संकलन कार्य अर्थ एवं सांख्यिकीय विभाग करेगा। इस प्रक्रिया के संबंध में शुक्रवार को हमीरपुर दौरे पर आए प्रदेश सरकार के आर्थिक सलाहकार डॉ. विनोद राणा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में जिला सांख्यिकीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान कर दिया है। ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर कार्यरत पदाधिकारियों, स्कूलों एवं कालेज के प्रधानाचार्यों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, पंचायत सचिवों और पटवारियों से आंकड़े एकत्रित करेंगी।
आर्थिक सलाहकार ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों के नाम एक संदेश भी जारी किया है। इस संदेश में प्रदेशवासियों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सही व सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने का आह्वान किया गया है। डॉ. विनोद राणा ने बताया कि सरकार आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित जानकारी का प्रयोग विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में करेगी। यह पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकीय सुनील कुमार, सहायक अनुसंधान अधिकारी अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने आर्थिक सलाहकार को आंकड़ा संग्रहण कार्य की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।