मंडी तथा सलापड़ में रक्तदान शिविरों के माध्यम से 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया
मंडी। शहीदी दिवस के अवसर पर आज मंडी तथा सलापड़ में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। मंडी में 42 तथा सलापड़ में 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मंडी के विश्व कर्मा मंदिर में रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी ऋग्वेद ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में रैड़क्रास के माध्यम से अलग अलग स्थानों पर आज शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन रैडक्रास सोसायटी तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं का आहवान किया कि वह रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाएं तथा पुण्य के भागीदार बने।
वहीं, सलापड़ में आयोजित रक्तदान शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त जतीन लाल ने की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महान दान है तथा यह लोगों की जान बचाने में मद्दगार साबित होता है । उन्होंने लोगों से आहवान किया कि रक्तदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगे आए। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च, 2021 को शहीदी दिवस के उपलक्ष पर समस्त भारत में लगभग 1500 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया । जिला मण्डी में भी हिमालयन ब्लड डोनर्स, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मण्डी, न्यु लाइफ लाइन, जीव मात्र कल्याण परिवार, जय श्रीराम युवक मंडल सलापड़ और ईगल स्कूल आफ मार्शल आर्ट्स के द्वारा इन रक्तदान शिविरों का संयुक्त आयोजन किया गया। विश्वकर्मा मंदिर मंडी का रक्त दान शिविर कमरू घाटी हनी और पंचायत भवन सलापड़ का रक्त दान शिविर जय श्रीराम युवक मंडल सलापड़ द्वारा प्रायोजित किया है।