बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में आज 8 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव, यहां के थे निवासी
हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को 8 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 4-4 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में गांव बणी का 17 वर्षीय लडक़ा, गांव कनोह का 62 वर्षीय व्यक्ति, दंगड़ी का 45 वर्षीय व्यक्ति और जलाड़ी की 51 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 434 सैंपल लिए गए, जिनमें से 4 महिलाओं के सैंपल पॉजीटिव निकले। इनमें पक्का भरो की 34 वर्षीय महिला, हमीरपुर के प्रतापनगर की 19 वर्षीय युवती, कृष्णानगर की 45 वर्षीय महिला और कांगड़ा जिले के जगरूपनगर की 45 वर्षीय महिला शामिल है।