राजनीति
भाजपा के इन जिला कार्यालयों का जल्द होगा भूमि पूजन, पढ़िये ब्योरा
शिमला। भाजपा प्रदेश भवन निर्माण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, कोषाध्यक्ष संजय सूद, प्रवक्ता विनोद ठाकुर, आर्किटेक्ट इंद्रजीत वर्मा एवं अनिल सूद इस समिति के सदस्य के नाते उपस्थित रहे।
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि हमीरपुर, पालमपुर, धर्मशाला, सुंदरनगर, कुल्लू एवं नूरपुर ज़िला कार्यालयों का जल्द भूमि पूजन होगा और निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। आने वाले समय में ज़िला किन्नौर एवं लाहौल स्पीति का भी अपना कार्यालय होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का हर जिला में अपना खुद का कार्यालय होगा और यह कार्यालय आधुनिक रूप से बनाए जाएंगे जिसमें सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी, ई लाइब्रेरी, और सुविधा उपलब्ध होगी। इन कार्यालयों से भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कार्यालय निर्माण हमारे पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सपना था जो कि आज साकार होने जा रहा है , वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इन कार्यालय निर्माण को लेकर काफी गंभीर है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारे प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन ने देहरा एवं ऊना के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया है। प्रभारियों ने अपने प्रवास पर निरंतर कार्यालय की भूमिका पर विशेष बल दिया है।