शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मुख्यमंत्री ने शिवरात्रि मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया
शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं मंडी जिला के सप्ताह भर चलने वाले प्रसिद्ध पारंपरिक अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी और अध्यक्ष मेला समिति ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधायक विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, महासचिव बाल कल्याण परिषद पायल वैद्य, अध्यक्ष मिल्कफैड निहाल चंद शर्मा, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राजबली, मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।