धर्मशाला, पालमपुर, मंडी व सोलन नगर निगम में मतदान सात अप्रैल को
शिमला। राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। धर्मशाला, पालमपुर, मंडी व सोलन नगर निगम में सात अप्रैल को मतदान होगा। नगर निगम के साथ नगर पंचायत व पंचायतों में भी चुनाव होंगे।
जिला शिमला के विकास खंड चौपाल, टुटू और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक की 138 पंचायतों में भी वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा शिमला की चिड़गांव व नेरवा नगर पंचायत सहित कुल्लू की आनी व निरमंड, सोलन की कंडाघाट और ऊना के अम्ब में भी मतदान होगा। 22, 23 और 24 मार्च को नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 25 मार्च को जांच होगी और 27 मार्च को नाम वापस लिए जा सकेंगे। धर्मशाला नगर निगम का कार्यकाल 09 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, अन्य नगर निगम इस बार बने हैं। पांचवें नगर निगम शिमला का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है। चुनाव की अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता संबंधित चुनाव क्षेत्र में ही लागू रहेगी।