बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस अब ऑनलाइन : विकास शर्मा
बिलासपुर । एस.डी.एम. झंडुत्ता विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल झंडुत्ता कार्यालय में 3 मार्च से गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन माध्य्म से स्वीकार की जाएगी। उन्होंने आम लोंगो से आग्रह किया कि एस.डी.एम. कार्यालय में गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बैंक का एटीएम कार्ड अवश्य साथ लाये ताकि एटीएम कार्ड से फीस का भुगतान किया जा सके। उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह में 1 हजार रुपये से अधिक की रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार की जाएगी। इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंसिंग कार्यालय में सभी प्रकार की फीस ऑनलाइन कार्ड से ही स्वीकार की जाएंगी।