भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस उपलब्धि के लिए किया धन्यवाद
शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करते हुए कहा पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए जगाधरी-पांवटा साहिब के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण किया जाएगा। यह इस क्षेत्र की एक लंबी मांग थी जो आज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पूरी करके गए हैं,रेल मंत्री का यह दौरा हिमाचल के लिए बहुत सौभाग्यशाली रहा है।
उन्होंने कहा जिस प्रकार से रेल मंत्री ने हिमाचल प्रदेश में नए कोच प्राकृतिक सौंदर्यता की दृष्टि से खरीदने को कहा है उससे हिमाचल में सैलानी बढ़ेगा और जिस प्रकार से कालका शिमला रेलवे लाइन के मोड़ों को सीधा करने को बोला है उससे इस क्षेत्र की रेल की गति बढ़ेगी यह भी पर्यटन की दृष्टि से एक बड़ी घोषणा है।हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2021-22 में अधोसंरचना परियोजनाओं और सुरक्षा कार्यों के लिए 770 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है जो वर्ष 2009-14 के दौरान आवंटित औसत बजट से 613 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने भान्नुपल्ली-बैरी रेल लाइन के लिए 405 करोड़ और चण्डीगढ़-बद्दी रेल लाइन के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि औद्योगिक दृष्टि से बद्दी में बीआईएस लैब की स्थापना क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आएगा , अब क्षेत्र के लोगों को पदार्थों के जांच के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।