हिमाचल सरकार ने किसानों के लिए चलाई है ये खास योजना
बिलासपुर। उप निदेशक कृषि डाॅ. कुलदीप सिंह पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा किसानों की फसलों को तूफान, ओलावृष्टि व पक्षियों से होने वाले नुक्सान से बचाने हेतू एक नई योजना कृृृषि उत्पादन संरक्षण योजना चलाई जा रही है जिसके अंर्तगत किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर तूफान रोधी जाले उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में इस योजना के अंर्तगत 10 लाख रूपये बजट का प्रावधान किया गया है तथा एक किसान ज्यादा से ज्यादा 5 हजार स्केयर मीटर तक अनुदान प्राप्त कर सकता है तथा वर्तमान मूल्य के अनुसार प्रति वर्ग मीटर जाले की कीमत लगभग 35 रूपये प्रति वर्ग मीटर है जिसमें से 28 रूपये प्रति वर्ग मीटर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा और शेष 7 रूपये प्रति वर्ग मीटर किसान द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने नजदीकी के कृषि विस्तार अधिकारी/कृषि प्रसार अधिकारी से इस योजना का लाभ लेने के लिए सम्पर्क करें।