बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Corona : घुमारवीं और हरोली में विभिन्न पंचायतों के 5 घरों को कटेनमेंट जोन बनाया
बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल के नगर परिषद तथा विभिन्न पंचायतों के 5 घरों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत बकरोहा गांव बागथेडु वार्ड न0 5 के 1 घर, ग्राम पंचायत बकरोहा के गांव बालू के वार्ड न0 1 के 1 घर, ग्राम पंचायत भुलस्वाई के गांव चालग के वार्ड न0 1 के 1 घर, ग्राम पंचायत लददा के गांव रनसाल के वार्ड न0 2 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कुठेडा के गांव मलोह के वार्ड न0 2 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव अमरपुर के वार्ड न0 4 के 1 घर को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
हरोली के 12 नये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल
ऊना। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत सलोह के वार्ड 1 में अश्वनी कुमार, भदसाली के वार्ड 5 में बहादुर सिंह के घर से गंर्धव सिंह, ईसपुर के वार्ड 7 में हजारा राम, भंडियारा के वार्ड 2 में राम कृष्ण, कांगड़ के वार्ड 6 में चमन लाल के घर से सतपाल, नगर परिषद टाहलीवाल के वार्ड 7 में राजिंद्र कुमार, वार्ड 3 में सुमन वाला और वार्ड 6 में बीरवल चंद, नंगल खुर्द के वार्ड 6 में प्रवीण कुमार और वार्ड 7 में सूरज सिंह, पालकवाह के वार्ड 2 में माया देवी के घर से हरदीप सिंह व भदसाली के वार्ड 3 में संजय के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।