हमीरपुर में 23 वर्षीय युवती समेत 41लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर। हमीरपुर जिले में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि सोमवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 425 सैंपल लिए गए, जिनमें से 16 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हीरानगर हमीरपुर का 29 वर्षीय व्यक्ति और 62 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर उपमंडल के गांव बैरी का 37 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 3 भोटा की 10 वर्षीय लड़की, गांव करेर की 44 वर्षीय महिला, गांव लझयानी का 58 वर्षीय व्यक्ति, गांव अमण का 36 वर्षीय व्यक्ति और 30 वर्षीय महिला, गांव री का 35 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 5 हमीरपुर की 55 वर्षीय और 85 वर्षीय दो महिलाएं, लुद्दर महादेव क्षेत्र के गांव डूहक की 63 वर्षीय महिला, भिड़ा क्षेत्र के गांव कल्लर की 23 वर्षीय युवती और नादौन की 37 वर्षीय महिला शामिल है।
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 66 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनके अलावा गांव बणी में भी एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।
आरटी-पीसीआर टैस्ट में 25 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर के सात लोग 43 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय व्यक्ति, 49 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय व्यक्ति और 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। पैरवीं क्षेत्र के गांव बल्ला का 28 वर्षीय युवक, समन कोठी क्षेत्र के गांव कोठी का 49 वर्षीय व्यक्ति, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव रमेहड़ा का 35 वर्षीय व्यक्ति, गांव बरोटी का 32 वर्षीय व्यक्ति, बुधन क्षेत्र के गांव पनसाई का 24 वर्षीय युवक, बंगाणा का 28 वर्षीय व्यक्ति, गांव घोड़ीधबीरी का 30 वर्षीय व्यक्ति, गांव त्यासर का 33 वर्षीय व्यक्ति, जजरी का 29 वर्षीय युवक, भरठियां क्षेत्र के गांव गाहलियां के दो लोग 36 वर्षीय महिला और 38 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर में कार्यरत 56 वर्षीय व्यक्ति, बजरीह का 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, सुलगवान बाजार का 42 वर्षीय व्यक्ति, कड़ोहता क्षेत्र के गांव अंबी का 57 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 7 सुजानपुर का 32 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड नंबर 9 सुजानपुर की 65 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है। इनके अलावा एक 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।