देश-दुनिया

किसानों के खाते में कल आएंगे 2000 रुपये, लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

खबर को सुनें

नई दिल्ली। सरकार कल यानी 14 मई से किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ही PM Kisan Samman Nidhi scheme की 8वीं किस्तु जारी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देशभर के किसानों से सुबह 11 बजे संवाद भी करेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह ने दी है। पीएम मोदी की किसानों के साथ बातचीत और किस्त जारी करने के मौके पर आप भी सीधे Pmindiawebcast.nic.in पर या दूरदर्शन पर जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का बजट जारी करने की की जानकारी दी है।




लिस्ट में कैसे चेक करें नाम
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें थी कि राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) साइन कर दिया है और केंद्र ने भी Fto (Fund Transfer Order) जेनरेट कर दिया है। 8वीं किस्त की रकम आपके अकाउंट में आने वाली है या नहीं इसके लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर सारी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं ये कैसे पता किया जाएगा कि आपका नाम सूची में है या नहीं। तो सबसे पहली बात ये कि अगर आप भी किसान हैं और इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और ये देखना चाहते हैं कि पीएम किसान के लाभार्थियों की लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List) में आपका नाम है या नहीं तो सरकार एक लिस्ट निकालती है. जो कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर मिलेगी।



ऐसे चेक करें स्टेटस
सबसे पहले आप https://pmksan.gov.in/ पर जाएं
होम पेज पर जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन को क्लिक करना है
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।
इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेआटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें
जिसके बाद नया पेज खुलेगा. अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्टे टस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।


कब जारी होती हैं किस्तें
आपको बता दें कि सरकार छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करती है। ये सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली वित्तीय मदद 2000 रुपये की तीन किस्तों में डाली जाती है। इस स्कीम के तहत 2000 रुपये की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।


इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
अगर आपके खाते में रकम नहीं आए या फिर किसी भी तरह के समस्या के लिए किसान पीएम किसान हेल्पलाइन से भी जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button