बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा अब 16 मई को होगी
बिलासपुर। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठीं में सत्र 2021-22 के लिए जिन अभ्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा ( JNVST ) के लिए आवेदन किया है, उसकी परीक्षा 10 अप्रैल से प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है तथा चयन परीक्षा की तिथि पुनर्निर्धारित कर 16 मई को होना सुनिश्चित किया गया है।