अपराध/हादसे
हिमाचल : युवक का शव फंदे से लटका मिला

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में एक युवक ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवक 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था।
बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। इसी के चलते उसने शनिवार को घर के समीप पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह परिजनों ने युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।