अग्निपथ से युवाओं को ठगा जा रहा : धर्माणी
घुमारवीं। अखिल भाारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने अग्निपथ योजना को फर्जी करार दिया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मसला सारा रक्षा बजट घटाने का है। यहां भी सरकार को पैंशन दुखती है। पहले कर्मचारियों की दुखती थी तो एनपीएस लाए और अब अग्निवीर।
धर्माणी ने कहा कि इस योजना के बहाने युवाओं को ठगा जा रहा है। जबकि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जबरदस्त तरीके से सरकार के साथ मिलकर योजना का गुणगान कर रहे हैं। यह योजना युवाओं से धोखा है।
उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय सेना में सैनिकों को चार साल रखा जाएगा। इस से सेना का राजनीतिकरण होगा, चार साल बाद कुछ लोग आगे नौकरी करेंगे बाकी 11 लाख रुपये देकर घर भेज दिये जायेंगे। यह कोई नई बात नहीं है सेना में शार्ट सर्विस कमीशन का प्रावधान पहले से है, फर्क़ इतना है कि उसमे ऑफिसर रिटायर होते हैं और बाद में अच्छी खासी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी पाते हैं। उन्हें कैन्टीन सुविधा भी मिलती रहती है। इस योजना में सादा फौजी रिटायर होंगे।
धर्माणी ने कहा कि इससे पहले भी नोटबंदी जैसे फैसलों से जनता क परेशानी हुई है। जीएसटी से व्यपारियों के अच्छे दिन तो दूर उल्टे जीएसटी व्यपारियो की गले की फांस बन गई।