युवाओं को मिलेगी रोजगार की ट्रेनिंग, जल्द कीजिये संपर्क
चंबा । जिला रोजगार कार्यालय एवं टाटा कंसल्टेंसी सॉल्यूशन के माध्यम से हासिल करें डिजिटल स्किल ट्रेनिंग जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के युवाओं के लिए कार्यालय एवं टाटा कंसल्टेंसी सॉल्यूशन की ओर से यूथ एम्पलाईेबिलिटी प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत युवाओं को डिजिटल माध्यम से स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। इस स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को कंप्यूटर स्किल, रिज्यूम राइटिंग, रीजनिंग एवं कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 28 वर्ष की आयु से कम युवा जोकि ग्रेजुएशन कोर्स के फाइनल ईयर में है या फिर वर्ष 2020 -21 के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए स्वयं को रजिस्टर करवा सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 45 से 50 दिन की होगी और प्रतिदिन 2 घंटा तक प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए केवल नॉन इंजीनियरिंग ग्रैजुएट जैसे कि आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के क्षेत्र में ग्रेजुएशन वाले युवा ही पात्र होंगे। कोर्स का भाग बनने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को स्मार्ट फोन की सुविधा एवं इंटरनेट कनेक्शन होना भी अनिवार्य होगा । अधिक जानकारी के लिए विभाग के फेसबुक पेज या मोबाइल नंबर 8219040297 पर संपर्क भी किया जा सकता है ।