बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
पंचायत में सफाई अभियान के साथ युवाओं ने दी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जन्मदिन की बधाई
कोठी। आज करोड़ो युवाओं के दिलों की धड़कन केंद्रीय मंत्री माननीय अनुराग ठाकुर जी के 47वें जन्मदिवस के उपलक्ष पर जिला बिलासपुर में साइकलिंग असोसिएशन के द्वारा अनुराग ठाकुर जी के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए जिलाभर में 4 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47 कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्थानीय युवाओं के सहयोग से कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले मास्क ,सेनिटाइजर, ग्लब्स बांट कर सामाजिक स्थल, शिक्षण संस्थान ,एवं पूर्व चिन्हित स्थानों पर सफाई की गई। इसके तहत ग्राम पंचायत कोठी में शिव मंदिर और विद्यालय परिसर में सफाई की गई। और समाज के आस-पड़ोस को साफ- सुथरा रखने का आह्वान किया। ताकि आने वाले समय मे डेंगू और अन्य बीमारियों से बचा जा सके। इसके साथ ही समस्त ग्राम वासियों ओर युवाओं की तरफ से अनुराग जी को बधाई दी गयी। इसमें दीपक,कपिल,सनी चौहान,गोलू,चमन,प्रवीण,मोहन ,ज्ञान चंद,कालू राम,कृष्णु राम,राकेश कुमार,पुनीत शर्मा अशोक कुमार व स्थानीय जनता शामिल रही।