बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

युवक मंडल बैरी दडोलां का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के अंतर्गत डॉ.भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दड़ोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां का पहला स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के उप प्रधान मनमोहन सिंह तथा पूर्व प्रधान राज कुमार, जगदीश चंदेल, श्री राम चंद्र, कमल कुमार, विद्या सागर, इंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार, मीडिया से अनिल कश्यप, रामपाल इत्यादि बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए।


सबसे पहले मुख्यतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। युवक मंडल के युवतियों द्वारा सरस्वती वंदना गाई गई।उसके बाद युवक के सदस्यों द्वारा युवक मंडल द्वारा एक वर्ष में किये गए कार्यों के बारे मे समस्त जनता को पूर्ण रूप से अवगत करवाया गया। मनमोहन सिंह ने कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकीन आपको विश्वास होना चाहिए कि मैं किसी काम को कर सकता हूं। युवक मंडल के प्रधान मनीष कुमार, सचिव विशाल कुमार, उप प्रधान मोहित कुमार ने जनता से सहयोग मांगा। इस मौके पर युवक मंडल के उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत, मनप्रीत, जसप्रीत, सोनू डोगरा, मोहित कौंडल संदीप, साहिल, दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन भी मौजूद रहे ljoin whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button