युवक मंडल बैरी दडोला कराएगा प्रतियोगिताएं, ईनाम जीतने का मौका

बिलासपुर । ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा सितंबर माह की बैठक का आयोजन किया जिसमें 20 सदस्यीय कार्यकiरणी ने भाग लिया यह बैठक युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार की अध्यक्षता मे हुई मुनीश कुमार ने बताया की युवक मंडल के सदस्यों और पधाधिकारियों द्वारा कई अहम कार्यक्रमों जैसे 14 सितंबर हिंदी दिवस को लेकर चर्चा की गई युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष पर युवक मंडल भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा भाषण प्रतियोगिता में गुरुप्रीत, जसप्रीत, स्नेहा, हेमलता, गुरप्रीत और कविता लेखन- पलक, नीरज, नितिन, स्नेहा, हेमलता, और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – नवीन, स्नेहा, हेमलता, गुरप्रीत, प्रिंस, साहिल, करण कुमार, पलक ने गतिविधियों में हिस्सा लेंगे जो भी प्रथम स्थान पर आयेगा उस पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा और युवक मंडल लोगो को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक भी करेगा क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l