युवक मंडल बैरी दडोला ने जारी किया नया पोस्टर, ये दिया संदेश
बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान का पोस्टर लॉन्च किया गया। युवक मंडल की कोषाध्यक्ष पलक ने बताया कि इस अभियान का सलोगन यह है कि सब मिलकर करो सहयोग, पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग।
जल बचाओ वो तकनीक है, जिसके माध्यम से भविष्य के लिए विभिन्न प्रभावी तरीकों का प्रयोग करके पीने योग्य सुरक्षित पानी को संरक्षित किया जाता है। शुद्ध जल के प्रबंध को स्थायी संसाधन के रुप में पानी की मांग को पूरा करने से जीवन की रक्षा के लिए विभिन्न रणनीतियों और गतिविधियों की आवश्यकता है।
इस पोस्टर मे युवक मंडल के प्रतिनिधियों व सदस्यों द्वारा लोगो से यह अपील है कि हमारे युवक मंडल द्वारा चलाया गया जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान एक मुहिम है इस मुहिम को आगे से आगे बढ़ाने की कोशिश करें क्योंकि पृथ्वी पर मौजूद असंख्य प्राकृतिक संसाधन जल के सहायता से ही निर्मित होते है, ताजा और पीने का पानी हमारा सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है जो हमारे स्वस्थ्य जीवन को बरकरार रखता है। बिना जल सरंक्षण किये, पृथ्वी पर जीवन को अब और नहीं बचाया जा सकता है. इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि हम जल संरक्षण के कार्यों को लेकर और भी संजीदा हो, ताकि हमारे ग्रह पर जीवन ऐसे ही फलता-फूलता रहे।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित कौंडल,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे।