हिमाचल

युवक मंडल बैरी दडोला ने कराई भाषण प्रतियोगिता, विजेता नवाजे

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भाषण प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमे सनेहा ने प्रथम सथान, दूसरे सथान पर नवीन व तीसरे सथान पर करण रहा इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।



युवक मंडल के उप प्रधान मोहित कुमार ने बताया भारत की तरह पूरी दुनिया में भी युवा दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा दिवस को अगस्त के महीने में मनाया जाता है. 12 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र द्वारा युवा दिवस मनाने के तौर पर चुना गया था और इस दिन विश्व में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.



सबसे पहले साल 2000 में इस दिवस का आयोजन होना शुरू हुआ था, लेकिन साल 1985 में इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी. युवा सपनों को आकार देकर उन्हें साकार करना… यानि कि देश के उन्नत भविष्य का निर्माण, यदि युवाशक्ति को रचनात्मक एवं सृजनात्मक दिशा में ना मोड़ा गया तो यह गलत दिशा की ओर निश्चित रूप से मुड़ जाएगी, जो बेहद खतरनाक होगा।



इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button