बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

युवक मंडल बैरी दड़ोला ने चलाया सफाई अभियान, किया जागरूक

बिलासपुर। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों व सदस्यों तथा जागृति महिला मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधि और सदस्यों द्वारा क्लीन इंडिया 2.0 अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैरी दडोला मे सफाई की गयी तथा 1 किलोमीटर तक ये सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया ग्राम पंचायत बेहना जट्टा के उप प्रधान मनमोहन सिंह और पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने बताया की स्वच्छता कोई काम नहीं है, जो पैसे कमाने के लिये किया जाए बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिये। स्वच्छता पुण्य का काम है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये, एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिये। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पालतू जानवरों की स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आस-पास की स्वच्छता, और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि करनी चाहिये। हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़ लगाना चाहिये।



ये कोई कठिन कार्य नहीं है, लेकिन हमें इसे शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिये। ये हमें मानसिक, शारीरिक, समाजिक और बौद्धिक रुप से स्वस्थ रखता है। सभी के साथ मिलकर उठाया गया कदम एक बड़े कदम के रुप में परिवर्तित हो सकता है। जब एक छोटा बच्चा सफलतापूर्वक चलना, बोलना, दौड़ना सीख सकता है और यदि अभिभावकों द्वारा इसे बढ़ावा दिया जाए, तो वो बहुत आसानी से स्वच्छता संबंधी आदतों को बचपन में ग्रहण कराया जा सकता है। इस मौके पर डॉक्टर भीम राव युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l





advertising-

banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button