चंबा। पुलिस थाना डल्हौजी में एक युवती ने उसके साथ हुए दुष्कर्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है। युवती द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार उसकी जान पहचान के एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब उसे शादी करने के कहा तो वह शादी करने से मुकर गया है।
डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि शुक्रवार को यह शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। जल्द पुलिस आरोपी को तलाश कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। और मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जाएगी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आई.पी.सी 376 के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरु कर दी है।

Back to top button