कर्मचारीहिमाचल

Bill : आप खुद तैयार कर सकते हैं अपना बिजली बिल, जानिये कैसे

मण्डी। वरिष्ठ अधिशासी अभियंता, विद्युत मंडल, मंडी, मनोज पूरी ने सूचित किया है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत कोरोना कफयू के चलते मंडी शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को अगले महीने विद्युत बिल का इक्टठा भुगतान करना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विभाग ने विभागीय वेबसाईट में उपभोक्ता को अपना बिल बनाने की सुविधा प्रदान की है, जिसके लिए उपभोक्ता  www.hpsebl.in क्लिक करें और बिल बनाने के लिए अपने 12 नम्बर के उपभोक्ता आईडी को लिख करके अनऐबल करने के साथ ही अपना नाम व इनस्टालेशन नम्बर जांच लेने के बाद स्क्रीन पर उपर लिखे जनरल बिल में क्लिक करें और मीटर से सही रीडिंग देख कर डाले, ध्यान रहे यह रीडिंग सही हो और पुरानी रीडिंग से कम न हो । इसके बाद उपभोक्ता वियू ऑपषन में क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं और अंत में पे बिल के ऑपषनल पर क्लिक करके याहं से बिल की अदायगी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button