योग दिवस 21 जून को जिला में 10 स्थानों पर मनाया जाएगा

हमीरपुर । जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. देश राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 वां अंतर्राष्टीय योग दिवस 21 जून को हमीरपुर में 10 चिन्हित स्थानों पर विशेष रूप से मनाया जाएगा। जिसमें योग शिवरों का आयोजन किया जाएगा तथा आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक,योग विधाओं द्वारा जिला की जनता को योग करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर में बचत भवन के अतिरिक्त एनआईटी परिसर हमीरपुर, राजकीय हॉर्टिकल्चर कॉलेज नेरी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़सर, आर्य समाज मंदिर, नादौन, बाबा बालक नाथ ट्रस्ट दियोटसिद्ध बड़सर तथा सामुदायिक भवन पखरोल (किटपल) नादौन में विशेष योग शिवरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले 71 आयुर्वेदिक स्वस्थ्य केंद्रों तथा 5 आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी 1 मई से योग पूर्व गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज दिन तक लगभग 20 हजार से भी ज्यादा लोगों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. देश राज वर्मा ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है और वर्तमान जीवन शैली में योग को अपनाकर हम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकतें हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में योग शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया।