कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

भारी बारिश में सावधान : मौसम विभाग का यलो अलर्ट, डीसी ने जारी की एडवाइजरी

भारी बरसात में एहतियात बरतें लोग और सैलानी

कुल्लू ।  कुल्लू जिला में बीती रात से हो रही लगातार बरसात और खराब चल रहे मौसम के चलते उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एडवाईजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों तथा सैलानियों को एहतियात बरतने की अपील की है। उपायुक्त का कहना है कि स्थानीय लोग और सैलानी बारिश के दौरान नदी-नालों का रुख न करें और इनसे दूर रहें।


भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जल स्तर अचानक से कई गुणा बढ़ जाता है। सैलानी ज्यादा रोमांच के चलते कई बार उन क्षेत्रों का भी रुख करते हैं जहां जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे में सैलानी इस तरह जोखिम न ऊठाएं। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से भी बारिश के बीच दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए अनावश्यक जोखिम उठाने से बचने की अपील की है। उन्होंने यह भी अपील की है कि वाहनों को पहाड़ी की ओर पार्क न करें। पत्थर अथवा ल्हासे गिरने से जोखिम हो सकता है।



उपायुक्त ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे नदी-नालों के समीप वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों को न लेकर जाएं और साथ ही ट्रैकिंग रूटों पर जाने की भी कोशिश न करें। उन्होंने पर्यटन कारोबारियों से अपील की है कि पर्यटकों को गुमराह न करें और उन्हें संभावित खतरों से अवगत करवाएं।
आशुतोष गर्ग ने स्थानीय लोगों तथा सैलानियों से किसी भी आपात की स्थिति में टॉल-फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने को कहा है ताकि आपदा के दौरान तुरंत प्रभावित व्यक्ति की मदद की जा सके।  गौरतलब है कि मौसम विभाग ने जिला में भारी वर्षा व यलो अलर्ट का अनुमान जारी किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button