देश-दुनिया
मोदी के ‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’ को विश्व ने सराहा
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’ कार्यक्रम की सराहना की है। इस अभियान के तहत सभी भारतीयों से बेहतर जीवन के लिये प्रतिदिन आधा घंटा अपनी फिटनेस को देने की अपील की गयी है। डब्ल्यूएचओ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘डब्ल्यूएचओ फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान के जरिये शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने की भारत की पहल की सराहना करता है। ’’ यह अभियान खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने देशव्यापी ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत एक दिसंबर को शुरू किया था और इसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों जैसे बॉलीवुड, खिलाड़ियों, लेखकों, चिकित्सकों, फिटनेस से जुड़े लोगों आदि का समर्थन मिला है। उन्होंने भारतीयों से प्रतिदिन आधा घंटा अपनी फिटनेस को देने का आग्रह किया।