Video : कोरोना कर्फ्यू में निर्माण कार्य न रोकने पर मजदूरों ने कहा धन्यवाद सरकार
आनी में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने कहा, मजदूरों के हितों का रखा ख्याल
आनी। कोरोना कर्फ्यू से पहले हम चिंतित थे कि निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाएगी। हमारे पास घर जाने के अलावा कोई चारा न था। ऐसे में रोजी रोटी पर संकट था और काम बीच में छोड़कर घर जाने की चिंता थी, लेकिन सरकार ने मजदूरों के हित में फैसला लेकर हमारी रोजी रोटी और दिहाड़ी भी बचा ली साथ ही हम काम बीच में छोड़कर घर जाने जैसी स्थिति से भी बच गए। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आनी में निर्माण कार्य करने आए संतोष, भोलू सहित उनके 8 साथियों का ये कहना है। उनका कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में प्रदेश की जयराम सरकार ने निर्माण कार्य जारी रखने का जो फैसला किया है वो मजदूरों के लिए संजीवनी से कम नहीं है।
पीडब्ल्यूडी के तहत हो रहे एक निर्माण कार्य में कार्यरत संतोष का कहना है कि वह करीब छह महीने से आनी क्षेत्र में विभिन्न निजी और सरकारी निर्माण कार्य कर रहा है। उनके साथ उनके 8 साथी भी इसी कार्य में हैं। ऐसे में अचानक यदि निर्माण कार्य बंद हो जाता तो उनके सामने बेरोजगारी का संकट पैदा हो जाता। इसके अलावा विभिन्न निर्माण कार्य के दौरान कमाया हुआ पैसा जो कई लोगों के पास अभी बकाया है उसे लेने के लिए भी समय नहीं मिलता।
संतोष का कहना है कि जैसे ही सरकार ने निर्माण कार्य जारी रखने का फैसला लिया उनके पास दिहाड़ी लगाने का अवसर है, साथ ही बीते छह महीने में कमाए हुए बकाया पैसे लेने के लिए भी समय मिल गया है। ऐसी ही कहानी भोलु कुमार की भी है। वह भी संतोष कुमार के साथ कार्य कर रहा है। उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मजदूर हितेषी फैसला लेने पर सरकार का आभार जताया है। उसका कहना है कि यदि निर्माण कार्य पर रोक लगती और हम लोगों को आनी में कोरोना कर्फ्यू में बिना कार्य रहना पड़ता तो राशन और मकान का किराया अतिरिक्त खर्च हो जाता। जो हम दिहाड़ी मजदूरों के लिए कठिन कार्य बन जाता है। ऐसे में सरकार का निर्माण कार्य पर रोक न लगाना हम मजदूरों के हित में है। भोलू ने भी निर्माण कार्य जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री ने का धन्यवाद किया है।