अपराध/हादसेसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Accident : हिमाचल में महिलाओं से भरी बस हादसे की शिकार, 18 थीं सवार
सोलन। जिले के नालागढ़ में एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस बैलेंस बिगड़ने से सड़क से उतरकर खेतों में पलट गई। जानकारी के अनुसार, हादसे में 3 महिला मजदूर घायल हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, बस पंचकूला से बद्दी स्थित वर्धमान उद्योग में आ रही थी कि मंधाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसा रविवार सुबह हुआ, जब बस कामगारों को लेकर बद्दी आ रही थी। अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। बस में 18 महिला कामगार थीं, जिसमें चालक समेत 3 को गंभीर चोटें लगीं।
सूचना मिलते ही बरोटीवाला थाना टीम मौक़े पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।