शिमला की महिलाओं ने खुम्ब उत्पादन को बनाया आय का साधन; कई रिकाॅर्ड भी बनाए
शिमला। जाइका वानिकी परियोजना दिन प्रतिदिन वन आश्रित समाज की आजीविका बढ़ाने को निरंतर प्रयासरत है। वन मण्डल शिमला के वन परिक्षेत्र तारादेवी की ग्राम वन विकास समिति कण्डा में स्वयं सहायता समूह एकता की 6 महिलाओं ने आय सृजन गतिविधि के रूप में खुम्ब उत्पादन को चुना और इन महिलाओं ने 25 दिनों के भीतर 27 हज़ार से ज्यादा खुम्ब उत्पादन करके बाज़ार में बेच कर आत्मनिर्भरता व महिला सशक्तीकरण का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। इसी कड़ी में इस समूह की गतिविधि
का जायजा लेने को मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने उत्पादन स्थल का एक दिवसीय दौरा किया और समूह की महिलाओं से बातचीत की और उनकी खुम्ब उत्पादन में मिली सफलता की प्रक्रिया को जाना और उन्हें बधाई देकर प्रोत्साहित किया, उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्हें आगे भी परियोजना की तरफ से हरसम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया। समूह की महिलाओं ने भी मुख्य परियोजना निदेशक का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर परियोजना सलाहकार डॉ. लाल सिंह , प्रोग्राम मैनेजर विनोद शर्मा, एसएमएस रीना शर्मा, ग्राम वन विकास समिति के प्रधान सहित सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।