बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हमीरपुर कालेज को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं : सुनील शर्मा बिट्टू

हमीरपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पीटीए के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि हमीरपुर कालेज हिमाचल के बड़े और बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से इस संस्थान में विद्यार्थियों को बेहतरीन आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।




उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इनके लिए बड़े पैमाने पर बजट का प्रावधान कर रही है। प्रदेश सरकार दलीय राजनीति, जाति, धर्म, समुदाय और क्षेत्र से ऊपर उठकर आम लोगों तथा युवाओं के हित में कार्य कर रही है। सुनील शर्मा ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विद्यार्थी जीवन से ही संगठन में लगातार सक्रिय रहेे हैं और युवाओं के मन की बात बड़ी गहराई से समझते हैं। आने वाले समय में वह हिमाचल प्रदेश में विकास की एक नई इबारत लिखेंगे।




उन्होंने कहा कि हमीरपुर कालेज से संबंधित सभी मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएंगी। कालेज में ऑडिटोरियम, क्लस्टर्स क्लासरूम्स, अतिरिक्त गल्र्स हॉस्टल, स्टाफ रूम और बास्केटबाल कोर्ट के निर्माण के लिए चरणबद्ध ढंग से धनराशि का प्रावधान करवाया जाएगा। कालेज की विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि इस संस्थान ने अकादमिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, एनसीसी और एनएसएस सहित हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। इसके लिए सभी विद्यार्थी और शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी देश और समाज को एक नई दिशा प्रदान करती है। इसी के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत के 18 वर्ष के युवाओं को भी वोट का अधिकार प्रदान करके युवा शक्ति को बहुत बड़ा अधिकार दिया था। इस अवसर पर सुनील शर्मा ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।




इससे पहले प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में उप प्रधानाचार्य डॉ. चंदन भारद्वाज, इसी कालेज के कई सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, पूर्व विद्यार्थी, कांग्रेस के पदाधिकारी, पीटीए के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button