शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
Winter Vacation in Himachal: इन स्कूलों में छुट्टियों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा इस बार समर वेकेशन स्कूलों में सर्दियों में होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योकि सर्दियों के दौरान कई इलाकों में इन दिनों तापमान माइनस में जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं पिछले साल
इन स्कूलों में 25 से 31 दिसंबर तक सर्दियों की छुट्टियां थी, लेकिन इस बार विभाग ने लोहड़ी के दौरान यह छुट्टियां करने का फैसला लिया। बता दे कि स्कूलों में विंटर वेकेशन 12 फरवरी तक होंगी और कॉलेज 4 फरवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों में लोहड़ी के दौरान एक हफ्ते की छुट्टियां की जाएंगी। यह छुट्टियां 11 से 16 जनवरी तक होंगी।