अटल टनल को बंद करने पर फैसला, जानिये कब बंद रहेगी
मनाली। सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग सप्ताह में दो दिन ढाई-ढाई घंटे के लिए बंद रहेगी। इस दौरान टनल के भीतर किसी भी प्रकार का यातायात नहीं हो सकेगा। 20 दिसंबर के बाद सोमवार और गुरुवार को ढाई-ढाई घंटे के लिए बंद रहेगी। गौरतलब है कि दस जुलाई तक बीआरओ इस टनल को हर रोज 11 से 12 बजे तक यातायात के लिए बंद करता था।
इसके लिए यातायात दबाव को देखते हुए इसे सप्ताह में दो दिन ही एक-एक घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया, लेकिन बीआरओ ने 20 दिसंबर से टनल को सोमवार और गुरुवार को सुरंग के रखरखाव के लिए एक घंटे के स्थान पर अढ़ाई घंटे तक बंद रखने का निर्णय लिया है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अब अटल टनल हफ्ते में दो दिन अढ़ाई-अढ़ाई घंटे के लिए बंद रहेगी। इस दौरान सुबह सात से साढ़े नौ बजे तक टनल होकर आवाजाही नहीं होगी।