हिमाचल

शांता कुमार समेत पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। साथ ही उनके पूरा परिवार के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शांता कुमार के अलावा उनकी पत्नी, बेटा, बहू, पोती और निजी सहायक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में संजौली के 86 वर्षीय बुजुर्ग और झंडूता बिलासपुर की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन बिलासपुर के चांदपुर के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 267 नए मामले आए हैं। मंडी 67, कांगड़ा 51, सोलन 44, कुल्लू 20, हमीरपुर 22, बिलासपुर 26, शिमला 14,ऊना 18 और सिरमौर में 5 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 54058 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 4347 हैं। 48774 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 890 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उधर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि-“हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी के परिवार सहित कोरोना पॉज़िटिव आने का समाचार हम सबके लिए बेहद चिंताजनक है । मैं देवभूमि हिमाचल के देवी देवताओं से आपके एवं परिवारजनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button