अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
पुलिस ने ली तलाशी तो युवक के पास से मिला चिट्टा

मंडी। मंडी पुलिस को नशे की तस्करी के मामले में सफलता मिली है। सुंदरनगर के पुंघ में एनएच 21 पर नाके के दौरान पंजाब रोडवेज में बस सवार को 7.99 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार जि़ला मंडी पुलिस के विशेष जांच दल द्वारा सुंदरनागर के पुंघ में एनएच 21 पर नाकाबंदी करते हुए यातायात जांच की जा रही थी। इसी दौरान सलापड़ की ओर से सुंदरनगर की तरफ जा रही एक पंजाब रोडवेज की बस, जो जालंधर से मणिकर्ण जा रही थी, को जांच के लिए रोका, तो उसमें 52 नंबर सीट पर बैठा 20 वर्षीय युवक हड़बड़ा गया। पुलिस ने जब उसके बैग की जांच की तो उसके अंदर से 9.77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। सुंदरनगर पुलिस थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी छानबीन शुरू कर दी है।