बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के लिए साप्ताहिक बैठक आयोजित

बिलासपुर । जिला बिलासपुर में विभिन्न विभागों के कार्यों के क्रियान्वयन के लिए उचित दिशा निर्देश प्रदान करने तथा कार्यों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि ‘खेल-खेल में स्वच्छता का पाठ’ कार्यक्रम सभी स्कूलों में आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्लास्टिक से बने खिलौने के अतिरिक्त स्कूलों में ठोस कचरा प्रबंधन को बच्चों के व्यवहार में लाकर आरम्भ किया जाए। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि छात्रों को ठोस व तरल कचरे को अलग-अलग करना सीखाएं और इसके निष्पादन के लिए भी जागरूक करें जिससे ठोस कचरा प्रबंधन को बच्चों के व्यवहार में लाया जा सके और विद्यार्थियों में बचपन से ही कचरा प्रबंधन के महत्व की समझ रहे और वे अपने जीवन में इसे अपनांए।



उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जिला में निरीक्षण कर कूड़ा फैंकने के हाॅट-स्पाॅट को चिन्ह्ति कर कूड़े को निष्पादन करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। कूड़ा फैंकने वाले लोगों का पता लगाएं और उन्हें इसके लिए आगाह भी करें। उन्होंने कहा कि जो लोग सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फैंकते हुए पकड़े जाएंगे उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर में काॅलेज चौक से आईटीआई बिलासपुर तथा घुमारवीं में पैदल रास्तों के निर्माण के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि पाठकों की सुविधा के लिए जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए 86 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। इसके अतिरिक्त घुमारवीं में निर्मित की जाने वाले पुस्तकालय का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिलासपुर शहर में स्थापित 22 शौचालयों है जिनकी दशा सुधारने के लिए निरीक्षण किए जाए ताकि हर वार्ड में शौचालय साफ व स्वच्छ हालत में रहे और लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त जो शौचालय खस्ता हालत में है उन्हें तोड़ा जाएगा ताकि वहां अन्य सम्भावनाओं पर विचार किया जा सके।



उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिए कि घुमारवीं व श्री नैना देवी जी में केन्द्रीय विद्यालय को खोलने की औपचारिकता पूरी की जाए ताकि इसके कार्यान्वयन में आ रही समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए भगेड़ तथा सलापड़ चैक पर रेन सैलटर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भगेड़ चैक पर काॅमन सर्विस सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लुहणू और ऋषिकेष घाट सहित अन्य घाटों पर स्वच्छता अभियान आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि घाटों के मुरम्मत कार्य आरम्भ किए जाए ताकि स्थानीय लोगों व पर्यटकों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला में विभिन्न स्थानों पर निर्मित होने वाले हैलीपेड से सम्बन्धित विभिन्न प्रक्रियाओं को गति प्रदान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दादा दादी पार्क विकसित किया जा रहा है। जिसका कार्य लगभग पूरा होने वाला है। वरिष्ठ नागरिकों को स्वच्छ वातावरण के साथ व्यायाम और बातचीत के लिए बैठने की उचित सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बरठीं चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य भी आरम्भ किया जाएगा।



उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नाले का नौण में लोगों की (खासकर महिलाओं) सुविधा के लिए अस्थाई शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सहुलियत मिल सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सरकारी आवासों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि किसी भी सरकारी आवास का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है और उसकी रिपोर्ट अधोक्षस्ताक्षरी को दें ताकि किसी भी सबलेटिंग का मामला सामने आता है तो उस पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सके।



इस अवसर पर एडीसी तोरुल रवीश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त उपायुक्त योगराज धीमान, हिमाचल प्रशासनिक सेवा परीवीक्षार्थी ओशिन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी देवी राम, पीओडीआरडीए राजेन्द्र गौतम, योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण राजेन्द्र सिंह जुबलानी, जिला खेल अधिकारी रविशंकर, श्रम अधिकारी भावना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button