कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम, जानिये क्या कहता है मौसम विभाग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुसार 22 से 24 दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार है।
24 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी के आसार के कारण प्रदेश में अब व्हाइट क्रिसमस की संभावनाएं बढ़ गई है। शिमला, सोलन, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में सोमवार को भी ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है। बारी होने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 48 घंटों तक मौसम के साफ बने रहने का अनुमान है। 22 से 24 दिसंबर तक राज्य में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।