शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से बारिश- बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। और प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति और बिजली बोर्ड को सचेत रहने की सलाह दी है।
वहीं अभी भी प्रदेश भर में 290 सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं। इनमें से लाहुल-स्पीति में 117, शिमला में 88, मंडी में 38, कुल्लू में 29, चंबा में 10, सिरमौर में चार, सोलन और किन्नौर में दो-दो सड़कें बंद हैं। बिजली बोर्ड ने 95 फीसदी से अधिक ट्रांसफार्मर बहाल कर लिए हैं। वहीं प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि ऐसे क्षेत्रों का रुख ना करें जहां हिमस्खलन का खतरा है।