हिमाचल प्रदेश में बदलेगा मौसम, अगले तीन घंटे में इन इलाकों में होगी बारिश
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदल सकता है। इस दौरान प्रदेश के मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई गई है। हालांकि भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन बारिश की बौछारों के साथ तूफान के आसार हैं।
प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम मिला जुला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 14 से 17 सिंतबर तक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से आज सुबह 9 बजे जारी अलर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर अगले तीन घंटे में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटे में चंबा, भटियात, डलहौजी, भलाई, सलूणी, चुराह के साथ ही सिरमौर, कांगड़ा जिले के नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा, मंडी और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभालवना है।