कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending
हिमाचल में कल से फिर बदलेगा मौसम, तीन दिन का येलो अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय है। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर नुकसान भी हो रहा है। आने वाले दिनों में अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेशभर में धूप खिल सकती है लेकिन कल से फिर मौसम करवट बदलेगा। विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिन के लिए मैदानी, निचले और मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि हिमाचल में मानसून की बारिश जान और माल को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य में बीते 48 दिनों में 200 लोगों की जान सड़क हादसों, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन इत्यादि से हो चुकी है।